आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। लायन्स क्लब जौनपुर मेन के बैनर तले रविवार को सुबह 11 बजे रक्तदान शिविर का आयोजन शिवांश ब्लड बैंक कुत्तुपुर तिराहा पर किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रयागराज से आये मंडल ब्लड डोनेशन चेयरपर्सन पंकज महेश्वरी ने किया। संयोजक व संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉ संदीप मौर्य ने स्वयं रक्तदान करके अन्य लोगों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। कुल 31 लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पंकज महेश्वरी ने कहा कि इस सत्र में सबसे अधिक रक्तदान शिविर लगाने और लोगों से रक्तदान कराने में लायन्स क्लब जौनपुर मेन मंडल में प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर अध्यक्ष सीए राजेश राज गुप्ता, संजय केडिया, सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा समेत कई लोग उपस्थित रहे।