देवल संवाददाता, गोरखपुर ।हरैया तहसील के एसडीएम मनोज प्रकाश के कार्यालय पहुंचे पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष माहिनाथ त्रिपाठी ने थप्पड़ जड़ दिया। जिसके बाद हरैया तहसील में अफरातफरी मच गई। तीन दिन पहले एक मुकदमे में एसडीएम मनोज प्रकाश एक पक्षीय आदेश से अधिवक्ता खफा थे।
घटना के बाद तहसील परिसर में पुलिस के साथ मौजूद सीओ व थानाध्यक्ष ने तहरीर लेकर एफआईआर लिख रहे हैं। उधर अधिवक्ता भी बैठक कर एस डी एम के खिलाफ लामबंद हो रहे हैं।
बताया जा रहा है कि गाडी से उतरते ही एसडीएम के पास पहुंचे अधिवक्ता महीनाथ त्रिपाठी हाथापाई करने लगे। इस दौरान अधिवक्ता ने एसडीएम को एक थप्पड़ जड़ दिया। सूचना पर हर्रैया प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पूरी तहसील को छावनी में तब्दील कर दिया गया।
सूत्रों की मानें तो एक मुकदमे में एकतरफा निर्णय दिए जाने से अधिवक्ता नाराज थे। जिसके चलते यह घटना कारित हुई। एसडीएम का कहना है कि मुकदमें की पैरवी को लेकर अधिवक्ता हमलावर हो गए। उनके स्तर से हर्रैया थाने में तहरीर दी जा रही है।
दूसरी तरफ अधिवक्ता भी कार्य बहिष्कार की घोषणा करते हुए एसडीएम कार्यालय के सामने डटे हैं। घटना को लेकर तहसील कर्मियों व लेखपाल संघ में भारी आक्रोश व्याप्त है। तहसील परिसर अधिवक्ताओं से भरा हुआ है। सीओ संजय सिंह व प्रभारी निरीक्षक टीडी सिंह ने एसडीएम के चेंबर में पहुंचकर उनसे घटना के बारे में जानकारी जुटा रहे हैं।