देवल संवाददाता,रवि प्रताप मधुबन। स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक युवक द्वारा दो मोबाइल नंबरों से एक युवती की निजी तस्वीर जीमेल आईडी हैक करके फेक आईडी के जरिए इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजकर शारीरिक सम्बंध बनाने व धमकी के साथ जाति सूचक शब्द से अपमानित किया गया था। पीड़िता की नामजद तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ सम्बंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का आरोप है कि संदीप चौहान नामक युवक द्वारा दो मोबाइल नंबरों से जीमेल आईडी हैक करके प्राइवेट फोटो इंस्टाग्राम पर फेक आईडी पर वायरल करने व इंस्टाग्राम पर मैसेज करके शारीरिक संबंध बनाने के साथ धमकी व जाति सूचक शब्द से अपमानित किया गया है। पुलिस ने पीड़िता की नामजद तहरीर पर शुक्रवार को आरोपी संदीप चौहान के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 201/2025 बीएनएस की धारा 351(2),67 ए आईटी एक्ट व 3(1) द एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।