देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। सदर तहसील अंतर्गत वेलकप गांव के बूथ संख्या 29 पर सदर ब्लाक प्रमुख अजीत रावत की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी गई। ब्लाक प्रमुख ने बताया कि पीएम मोदी ने मन की बात में देशवासियों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता पर बधाई दिया। उन्होंने कहा कि योग दिवस की खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलीं। योग अब सशक्तिकरण का जरिया बन गया है। पीएम मोदी ने कहा, धार्मिक यात्राएं सेवा के अवसर का महाअनुष्ठान होती हैं। जितने लोग यात्रा में जाते हैं, उससे ज्यादा लोग उनकी सेवा में जुट जाते हैं। लंबे समय के बाद कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू हुई है। हिंदू, बौद्ध, जैन परंपरा में कैलाश को श्रद्धा का केंद्र माना गया है। जब कोई तीर्थयात्रा पर जाता है तो एक भाव मन में आता है, चलो बुलावा आया है। कहा कि अभी इंटरनेशनल लेबल ऑर्गनाइजेशन की रिपोर्ट आई है। इसमें सामने आया है कि देश के 95 करोड़ लोग किसी न किसी सरकारी योजना का लाभ उठा रहे हैं। इन सफलताओं ने एक
विश्वास दिलाया है कि आने वाले समय में भारत और सशक्त होगा। इस मौके पर आलोक पांडेय, संजय सिंह, कप्तान कोल, राम भारत कोल, सुरेश कोल, भोला कोल आदि मौजूद रहे।