देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। जिले के समस्त परिषदीय विद्यालयों में सोमवार को अभियान चलाकर साफ-सफाई की गई। गर्मी की वजह से करीब डेढ़ माह से बंद विद्यालयों के खुलने पर मंगलवार यानि 1 जुलाई को स्कूल पहुंचने वाले बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। इसके लिए शिक्षा विभाग की तरफ से सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। बीएसए ने समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को समय से विद्यालय पहुंचने के लिए निर्देशित किया है।
सदर ब्लाक के लसड़ा गांव के परिषदीय विद्यालय में सदर विधायक भूपेश चौबे के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने झाडू लगाकर विद्यालय परिसर की सफाई किया। बाद विधायक ने ग्राम पंचायतों को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में ग्रामीणों से सहयोग की अपील किया। सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि जिले के सभी परिषदीय विद्यालयों सहित प्राइवेट स्कूल व कालेज 1 जुलाई से पठन-पाठन शुरू होगा। परिषदी विद्यालयों में पहले दिन पहुंचने वाले बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। बाद उन्होंने ग्राम पंचायत को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अपने-अपने घरों पर बोरी टांगने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। कहा कि स्कूलों में भी बोरियां टांगी जाएंगी। मिड डे मिल का खाना बनाने में सामान प्रयोग के बाद निकलने वाले प्लास्टिक जैसे तेल का प्लास्टिक, नमक, मसाला, सब्जी आदि को उक्त बोरियों में इकट्ठा किया जाएगा। अंत में विधायक ने स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया। इस मौके पर दिलीप चौबे, विमलेश पांडेय, दयाशंकर पांडेय, अनूप तिवारी, अनिल पांडेय, सिद्धनाथ देव, संतोष भारती, विद्या शंकर, विनय, अनिल केशरी आदि मौजूद रहे।