देवल संवाददाता,आजमगढ़ में मनरेगा के कार्यों में लगातार भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में पिछले दोनों डीसी मनरेगा राम उदरेज यादव ने हरैया विकासखंड के चार गांव का औचक निरीक्षण किया था। देवारा खास राजा में मनरेगा कार्य में कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने आई थी। मामले में वीडियो को नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया था अब मामले में FIR का आदेश दे दिया गया है। इसके अलावा तरवा के बहलोलपुर और ठेकमा ब्लॉक के भीरा ग्राम पंचायत में भी मनरेगा में गड़बड़ी को लेकर FIR का निर्देश दिया गया है। डीसी मनरेगा ने बताया कि जहां भी शिकायत मिलेगी कि जरूरत से ज्यादा लेबर लगाया गया है या एक भी मजदूर नहीं लगाया गया है या कम लगाए गए हैं तो वहां पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। प्रधान के साथ ही सचिव और तकनीकी सहायकों पर भी शिकंजा कसा जाएगा।
मनरेगा कार्य में भारी गड़बड़ी मिलने पर डीसी के निर्देश पर तीन ब्लाकों के तीन ग्राम पंचायतो में प्रधानों संग अन्य पर FIR का निर्देश
मई 09, 2025
0
Tags