सूरदास जयन्ती पर दिव्यांग बच्चों को दी गयी पठन—पाठन सामग्री
Author -
Dainik Deval
मई 09, 2025
0
आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। सूरदास जयंती पर आरएसएस के अनुसांगिक संगठन सक्षम जिला जौनपुर काशी प्रान्त के तत्वावधान में दिव्यांग बच्चों के बीच में रचना विशेष विद्यालय पर संगोष्ठी का आयोजन हुआ जहां सक्षम के जिलाध्यक्ष डॉ उत्तम कुमार ने सूरदास के जीवन का परिचय दिया। साथ ही उनके द्वारा किए गए महान कार्यों पर प्रकाश भी डाला। तत्पश्चात् लगभग 50 दिव्यांग बच्चों में कॉपी, कलम और मिष्ठान का वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के संस्थापक नसीम अख्तर ने सभी का स्वागत किया। संगोष्ठी में सक्षम के जिला सचिव करम वीर जी, उपाध्यक्ष डा. पीके सिंह, महिला प्रमुख उर्वशी जी, सह महिला प्रमुख आराधना श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष नवीन जी, सह सचिव डा. मंगल साइकोलॉजिस्ट, डा. साधना मौर्या सहित विद्यालय के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।