देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद की नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के हाफिजपुर में डॉ. मोहम्मद दानिश हॉस्पिटल के सामने चाय-बिस्कुट की दुकान चलाने वाली आरती राय और उनके पति चंदन राय के साथ तीन लोगों ने मारपीट की। घटना 05 मई की रात करीब 12:10 बजे की है। पीड़िता ने सुजीत सिंह उर्फ भकोले, उनके भाई अजीत सिंह और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ कोतवाली थाने में FIR दर्ज कराई है।
आरती राय ने बताया कि सुजीत सिंह पहले भी उनकी दुकान पर शराब पीने को लेकर गाली-गलौज कर चुका था। 01 मई की रात अजीत सिंह ने दुकान में घुसकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। ताजा घटना में आरोपियों ने दुकान का पर्दा फाड़ा, घर में घुसकर दंपति को पीटा और सुजीत सिंह ने असलहा दिखाकर परिवार को खत्म करने की धमकी दी। आरोपी थार गाड़ी से आए थे।
घटना की सूचना आरती ने 112 पर दी। उनके ससुर राजेंद्र राय, जेठ भवानी प्रसाद राय, देवर मनीष राय और ननद मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि कॉन्स्टेबल रवि कुमार शाह ने FIR दर्ज की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरती ने अपनी और परिवार की जान-माल की सुरक्षा की मांग की है। बता दें कि सुजीत सिंह उर्फ भकोले जनपद के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है।