देवल संवाददाता,आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली के प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और आम जनमानस में एक अच्छा संदेश पहुंचाने के लिए अनूठी पेशकश की। स्वविवेक के आधार पर कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र बहादुर सिंह ने कोतवाली क्षेत्र के समस्त हिस्ट्रीशीटरों को कोतवाली पर बुलवाया। रविवार की शाम करीब 3.30 बजे दर्जनों की संख्या में हिस्ट्रीशीटर हाथ में तख्ती लिये कोतवाली पहुंचे, जिस पर लिखा था अब मैं कोई अपराध नहीं करूंगा और कोई करेगा तो मैं स्वयं ही बताऊंगा। इस दौरान जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने हिस्ट्रीशीटरों को भविष्य में किसी भी प्रकार के अपराध नहीं करने की चेतावनी देते हुए शपथ दिलाई गई की वे भविष्य में कोई अपराध नहीं करेंगे और अगर कोई अपराध कहीं होता है तो त्वरित रूप से सूचना पुलिस को उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के लाटघाट चौकी इंचार्ज जाफर खान, अजमतगढ़ चौकी इंचार्ज अजय सिंह यादव, एसआई अमित वर्मा, नीलमणि धनंजय सिंह सहित क्षेत्र के दर्जनों की संख्या में हिस्ट्रीशीटर मौजूद रहे।