देवल, ब्यूरो चीफ,सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के तेनुआ जंगल में मुठभेड़ के बाद पुलिस की संयुक्त टीम ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली से घायल तस्कर को उपचार के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। इसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व दो खोखा कारतूस बरामद किया है। बताया गया कि रायपुर थाना क्षेत्र के सरईगढ़ गांव निवासी अनिल प्रजापति उर्फ झगंटू पुत्र सियाराम प्रजापति अपने साथी भगवान यादव के साथ मिर्जापुर के लालगंज से पिकअप पर पशुओं को लादकर वध के लिए बिहार ले जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर रायपुर, घोरावल, पन्नूगंज व रामपुर बरकोनिया थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी किया, लेकिन जंगली रास्ता व भगौलिक लाभ लेते हुए पिकअप सवार तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस टीम ने उनकी तलास करते हुए नगांव, दुल्लहपुर, सरईगढ़, नकटुआ बंधा की तरफ पहुंची। इसी दौरान नकटुआ जंगल से सटे तेनुआ जंगल में पुलिस टीम को कुछ गोवंशों को एक व्यक्ति ले जाते दिखाई दिया। इस पर पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति को पकड़ने का प्रयास किया तो वह फायरिंग शुरू कर दिया। पुलिस टीम ने अपना बचाव करते हुए आत्मरक्षार्थ फायरिंग की, जिसमें अभियुक्त अनिल प्रजापति के दाहिने पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर उसके कब्जे से एक तमंचा व दो खोखा कारतूस बरामद करते हुए उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में घायल अभियुक्त अनिल प्रजापति पशुओं को वध के लिए बिहार ले जा रहा था। मामले में उसका साथी फरार है। इस मौके पर घोरावल कोतवाली प्रभारी रामस्वरुप वर्मा, पन्नूगंज थाना प्रभारी दिनेश प्रकाश पांडेय, रायपुर थानाध्यक्ष रामदरश राम, रामपुर बरकोनिया थानाध्यक्ष कमलनयन दूबे व सरईगढ़ चौकी प्रभारी राहुल पांडेय मौजूद रहे