देवल संवाददाता,मऊ। प्रदेश परिवहन मंत्री दशाशंकर सिंह गुरुवार की देर शाम शारदा नारायण हास्पिटल पहुंचे। वहां पर संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह व मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह ने अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर परिवहन मंत्री का भव्य स्वागत किया। इस दौरान शारदा नारायण हास्पिटल की संस्थापक संरक्षक शारदा देवी के अस्वस्थ्य होने की सूचना मिलते ही वह उनसे मिलने पहुंचे। शारदा देवी के स्वास्थ्य में उत्तरोत्तर प्रगति की स्थिति की जानकारी लेने के बाद उन्होंने उनके सुखद स्वास्थ्य की कामना किया।संस्थान निदेशक डॉ संजय सिंह ने बताया कि मऊ में पार्टी द्वारा आयोजित अहिल्याबाई होल्कर कार्यक्रम से लौटने के बाद परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह शारदा नारायण हास्पिटल पहुंचे जहां पर उनका स्वागत किया गया। माता शारदा देवी के अस्वस्थ्य होने की सूचना मिलते ही वह उनसे मिलने पहुंचे एवं हो रही चिकित्सा पर विस्तार से जानकारी लिया। उन्होंने माताजी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना किया। इस दौरान मेडिकल डायरेक्टर डॉ सुजीत सिंह,ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन अध्यक्ष अजीत सिंह,डॉ राहुल कुमार,डॉ सतीश सिंह सहित हास्पिटल कर्मियों ने उनका स्वागत किया।