देवल संवाददाता,मऊ। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग राजेश रोमन ने बताया कि प्राप्त ए एम यू प्रस्ताव में से 38 प्रस्ताव, जिसमें लगभग 906 करोड़ के निवेश प्रस्ताव धरातल पर भी आ चुके हैं। इन प्रस्ताव में से 25 प्रस्ताव का कमर्शियल प्रोडक्शन भी शुरू हो चुका है। जिलाधिकारी ने उद्यमी मित्र से अन्य प्रस्ताव में अभी कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू न होने के कारणों की जानकारी लेते हुए कहा कि अधिक से अधिक प्रस्तावो में शीघ्र ही कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू करने हेतु निवेशको एवं जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने उपस्थित समस्त विभागों को निवेशकों की पूरी तरह मदद करने को भी कहा जिससे निवेशकों को उद्योग स्थापित करने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े। विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण मार्जिन मनी योजना तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के तहत कम आवेदन पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को योजनाओं का वृहद प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए साथ ही अगले 15 दिनों में सभी योजनाओं में अधिक से अधिक आवेदन कराने के भी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना ने विभाग द्वारा प्रेषित कुल 1169 आवेदन में से मात्र 339 आवेदन पत्रों की स्वीकृति तथा अधिक संख्या में बैंकों द्वारा आवेदन रिजेक्शन के कारण जिलाधिकारी ने लीड बैंक मैनेजर को शाखा प्रबंधकों से रिजेक्शन का कारण लिखित में लेने को कहा तथा इसकी जांच भी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बिना किसी ठोस कारण के आवेदनों के निरस्तीकरण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित शाखा प्रबंधको के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।बैठक के दौरान कारखाना अधिनियम 1948 के तहत जनपद के औद्योगिक प्रतिष्ठानों में पंजीकरण अपेक्षाकृत ना होने पर उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त को औद्योगिक प्रतिष्ठानों के पंजीकरण में तेजी लाने के निर्देश दिए।निवेश मित्र पोर्टल पर विभिन्न विभागों के प्राप्त आवेदन पत्रों के निस्तारण की स्थिति की समीक्षा के दौरान कोई भी आवेदन पत्र समय सीमा के उपरांत लंबित नहीं पाया गया। उन्होंने समस्त विभागों को समय सीमा के अंदर ही निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त आवेदनों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर में विद्युत सब स्टेशन अभी तक न बनने पर यूपीसीडा के प्रतिनिधि ने बताया कि उपयुक्त जगह अभी नहीं मिल पाई है। सर्वे कार्य चल रहा है।शीघ्र ही विद्युत सब स्टेशन स्थापित करने की कार्रवाई प्रारंभ हो जाएगी। बैठक के दौरान ही औद्योगिक क्षेत्र सहादतपुरा मऊ परिसर के मुख्य सड़क के दोनों इंटरलॉकिंग ब्रिक्स लगाने,औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति के अंतर्गत स्टांप शुल्क से छूट दिलाने, सहादतपुरा में नाला एवं पानी की निकासी तथा औद्योगिक क्षेत्र ताजोपुर मऊ के नालों की सफाई के संबंध में भी जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,अपर पुलिस अधीक्षक महेश कुमार अत्री,उपयुक्त उद्योग राजेश रोमन,जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता,अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे