देवल संवाददाता, मऊ। उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 को सकुशल संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि 1 जून 2025 को होने वाली उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा हेतु जनपद में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिन पर 6020 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु 12 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के अलावा 24 पर्यवेक्षक तथा 3 जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। यह परीक्षा 1 जून 2025 को दो चरणों में संपन्न होगी। प्रथम पाली 9 से 12 एवं द्वितीय पाली 2 से 5:00 बजे के बीच परीक्षा आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षा केंद्र या तो राजकीय कॉलेज हैं या तो सहायता प्राप्त अनुदानित कॉलेज हैं। जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जनपद में परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराया गया है तथा कहीं से भी किसी प्रकार की शिकायत नहीं प्राप्त हुई है। अतः सभी लोग परीक्षा के एक दिन पूर्व यानी कल ही अपने-अपने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर ले तथा वहां पर अन्य भौतिक सुविधाएं जैसे सीसीटीवी कैमरा की सक्रियता, परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था, शौचालय,शुद्ध पेयजल,विद्युत एवं जनरेटर आदि का पूर्व में ही अवलोकन कर उसे दुरुस्त करा ले। उन्होंने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भी गहनता से अध्ययन करने को कहा तथा पूरी परीक्षा को निष्पक्ष सकुशल एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर उन्होंने संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।इस दौरान अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक बीपी सिंह,जनपद के नोडल अधिकारी एवं विश्वविद्यालय के दो प्रतिनिधि के अलावा समस्त केंद्र प्रतिनिधि,केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।
संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा 2025 को सकुशल संपन्न कराने को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक
मई 30, 2025
0
Tags