देवल संवाददाता ,मऊ। भारत सरकार के निर्देश पर रतनपुरा ब्लाक के ग्राम खालिसपुर,गोबरिया में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानो की गोष्ठी आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत पूर्व अध्यक्ष तथा किसान नेता राकेश सिंह ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार के कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की निर्देश पर आज कृषि वैज्ञानिक,कृषि विभाग भूमि संरक्षण विभाग आदि विभागों के अधिकारी/ कर्मचारी गांवों में जाकर किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि जिन किसानों को नहीं मिल रही है उन्हें एनपीसीआई/ ईकेवाईसी करने पर ही मिलेगी तथा सिंचाई की विधि पर चर्चा करते हुए कम पानी वाली फसलों को बोना चाहिए,फसल का अच्छा उत्पादन हो इसके लिए उन्नतशील बीज क प्रयोग करने से किसान की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी,इस सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लागू करके किसानों की जो खेत से खलिहान तक क्षति होती थी उस पीड़ा को समझ कर इस जिले में धान/ गेंहू की क्षतिपूर्ति किसानों को मिले इसके लिए बीमा कंपनी के अधिकारी को भी 29 मई से 12 जून 2025 तक गांव-गांव भेज रही है। गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अंजनी कुमार सिंह,डॉक्टर विनय कुमार सिंह,डॉक्टर आकांक्षा सिंह,कृषि विभाग के सौरभ सिंह,कैश अहमद,राकेश बरनवाल,आशीष पांडे ने विधिवत किसानों को सरकार की योजनाओं से अवगत कराया।गोष्ठी में प्रगतिशील किसान प्रदीप लाल श्रीवास्तव,राजेंद्र सिंह,राजेश राजभर,राम कृत राजभर,मुरलीधर तिवारी,हरिनाथ राजभर नखडू राजभर आदि सैकड़ो किसान उपस्थित रहे। गोष्ठी की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि पिंटू राजभर ने किया।