देवल संवाददाता,कोपागंज। कोपागंज थाना क्षेत्र के पिपरौता गाव निवासी लालधर प्रसाद के लड़के अशोक कुमार की बारात रविवार को विशेश्वर राम के घर भीमपुरा थाना क्षेत्र के गांव नेवादा बरवा रत्ती पट्टी गई थी। दरवाजे पर बारात पहुंचे के कुछ देर बाद बारात में हर्ष फायरिंग के दौरान गोली चलने से अफरा तफरी मच गई।और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से घायलों को पीएचसी नगरा लें जाया गया जहां पर चिकित्सको ने लक्ष्मण कुमार पुत्र रूपचंद की स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रॉमा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। वही एक का ईलाज मऊ स्थित निजी अस्पताल में चल रहा है।मिली जानकारी के अनुसार कोपागंज थाना क्षेत्र के पिपरौता गांव निवासी लालधर प्रसाद के बेटे की बारात रविवार की शाम बड़ी धूमधाम से बलिया जनपद के भीमपुरा थाना क्षेत्र के नेवादा (फरहा लौकी) गांव निवासी विशेश्वर राम के घर गई थी।जहां द्वारपूजा होने के बाद बारातियों को जलपान कराया गया।और कुछ लोग भोजन कर रहे थे। बाराती पक्ष के कुछ युवक असलहा लेकर बारात गए थे।और वहां हर्ष फायरिंग कर रहे थे।उसी दौरान लड़की पक्ष के लक्ष्मण कुमार 25 पुत्र रूपचंद्र प्रसाद को पैर के जंघा में लड़के पक्ष के शिवम कुमार पुत्र शिवशंकर कुमार उम्र 14 वर्ष को गोली लग गई।जिसके बाद पुरे बारात में भगदड़ मच गई। आनन-फानन ने घायलों को मऊ सदर लें जाया गया जिसके बाद स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सको लक्ष्मण कुमार को वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।ग्रामीणों ने सभी बारातियों को बंधक बना लिया।उधर घटना की सूचना मिलते ही भीमपुरा थाने की पुलिस सहित उभाव,नगरा की फोर्स भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद घराती-बाराती की जमकर पंचायत के बाद घायल युवक लक्ष्मण की दवा कराने पर माहौल शांत हुआ।उसके बाद किसी तरह लड़की की शादी कराई गई। उसके बाद बारात विदा होकर घर आई।इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष कोपागंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मामले संज्ञान में है पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।