देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर।अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत शेखवा गांव में सोमवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब गांव के निकट एक अज्ञात युवक का शव मिला। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने शव को देखकर तत्काल इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अहरौरा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में युवक की पहचान नहीं हो सकी है, और मृत्यु के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच कर रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि यदि किसी के पास इस मामले से संबंधित कोई जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।
फिलहाल, पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और जल्द से जल्द इस रहस्य से पर्दा उठाने की कोशिश में जुटी है। क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है।