शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज *दिनांक 12.05.2025* की प्रातः में थानाध्यक्ष नन्दगंज मय पुलिस टीम व स्वॉट प्रभारी मय टीम द्वारा थाना नन्दगंज से संबंधित *मु0अ0सं0 126/2025 धारा 288, 308(5), 61(2) बी0एन0एस0* के अभियुक्त गण अमन यादव पुत्र अजय सिंह यादव निवासी ग्राम सकरा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर हाल पता ग्राम बरहपुर थाना नन्दगंज जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष व अमन यादव पुत्र अंगद यादव निवासी ग्राम बेलसड़ी थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 22 वर्ष से दिनांक 04.05.2025 को मुकदमा उपरोक्त में प्रयुक्त नाजायज असलहा की बरामदगी हेतु बहद ग्राम बरहपुर अभियुक्तगण के निशानदेही पर बरामदगी हेतु ले गये थे । दौरान बरामदगी दोनों अभियुक्तगण द्वारा मौका देखकर पुलिस वालो पर फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी फायरिंग की गई। जिसमें दोनों बदमाशो के बाये पैर मे गोली लगी है और वह घायल हो गये हैं । जिन्हे तत्काल प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी पी0एच0सी0 नन्दगंज भेजा गया । पूछताछ में दोनों अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम जेल जाने के डर से भागना चाहते थे । जिस कारण हमने पुलिस पर फायरिंग किया । हमसे गलती हो गयी है, माफ कर दीजिए । अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।