देवल संवादाता,वाराणसी।वाराणसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के डीएवी इंटर कॉलेज के पास गुरुवार की दोपहर नगर निगम और स्थानीय लोगों में अतिक्रमण हटाने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान मौके पर पहुंचे इलाकाई पार्षद सुनील यादव ने आरोप लगाया कि नगर निगम के परावर्तन दल ने उनके साथ मारपीट की है।
इस बात से नाराज पार्षद अपने समर्थकों के साथ कोतवाली थाने पहुंच गए। इधर, नगर निगम प्रवर्तन दल का आरोप है कि पार्षद समर्थकों ने उनके साथ अतिक्रमण हटाने को लेकर पहले मनमानी की फिर मारपीट किया। जैसे तैसे वह अपनी जान बचा कर वहां से भागे।
दोपहर 2:40 बजे तक कोतवाली थाने में नगर निगम और पार्षद सुनील यादव सहित अन्य लोगों की भीड़ लगी हुई थी। इस मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर दया शंकर सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से घटना की जानकाकी ली जा रही है। कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।