आमिर, देवल ब्यूरो ,खेतासराय, जौनपुर। डिप्थीरिया की रोकथाम को लेकर स्कूलों में टीकाकरण अभियान जारी है। गुरुवार को नेशनल चिल्ड्रेन स्कूल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कक्षा 5 के छात्रों को टीडी वैक्सीन लगाई। छात्रों ने उत्साहपूर्वक वैक्सीन लगवाई। प्रिंसिपल राममूर्ति यादव ने अभियान को सफल बनाने में भरपूर सहयोग दिया। टीकाकरण टीम में एएनएम तमन्ना और आशा कालिंदी पाठक रहीं।