आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। नगर में ट्यूबवेल कॉलोनी चौराहा स्थित जिलाधिकारी आवास का पिछला गेट व सिंचाई विभाग के मुख्य गेट के सामने बिजली विभाग द्वारा खोदी गई सड़क से उड़ रहे धूल गुबार से यहां के नागरिकों को पिछले 10 दिनों से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, वहीं विभागीय अधिकारियों द्वारा इस पर संज्ञान न लिए जाने के कारण स्थानीय नागरिकों में क्षोभ व्याप्त है। मामला जिलाधिकारी आवास का होने के चलते लोगों में चर्चा यह भी है कि जब यहां का ये हाल है तो बाकी का क्या हाल होगा?