ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने IPL 2025 में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा रखा है। अपनी सटीकता लाइन लेंथ और चतुराई, नई तरह की गेंदबाजी स्टाइल से T20 क्रिकेट में एक खतरनाक गेंदबाज बन गए हैं। उनकी इस नई तकनीक को 'मेट्रोनोम गेंदबाजी' नाम दिया गया है। इसके जरिए वह बैटर को धोखा देते हैं।
हाल ही में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए हेजलवुड ने 17वें और 19वें ओवर में सिर्फ 7 रन देकर तीन महत्वपूर्ण विकेट लिए। इसके बाद वह चर्चा में आ गए। उनके इस प्रदर्शन ने पूर्व भारतीय खिलाड़ी अंबाती रायडू और ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज आरोन फिंच को भी उनकी नई तकनीक की तारीफ करने पर मजबूर कर दिया।
नई तकनीक से धोखा देते हैं हेजलवुड
आइए, जानते हैं कि हेजलवुड की मेट्रोनोम गेंदबाजी और उनकी नई तकनीक क्या हैं, जिसके प्रयोग ने उन्हें T20 में इतना खतरनाक गेंदबाज बना दिया है। उससे पहले यह जानिए कि जोश हेजलवुड ने 10 मैच में 8.44 की इकोनॉमी से अब तक 18 विकेट लिए हैं और पर्पल कैप लीडर बोर्ड में दूसरे स्थान पर हैं। अब जानते हैं मेट्रोनोम गेंदबाजी के बारे में।