आमिर, देवल ब्यूरो ,केराकत, जौनपुर। मनिद्वीप एकेडमी फाउंडेशन मुंबई महाराष्ट्र के संयोजकत्व में ग्राम मुर्तजाबाद केराकत में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शामिल हजारों लोग उस समय गवाह बन गये जब 9 जोड़ों (नव दम्पतियों) ने एकदूसरे के गले में जयमाल डालकर सात फेरे लेकर जन्म-जन्म तक एक दूसरे के साथ जीने की कसमें खाईं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनिद्वीप एकेडमी फाउंडेशन मुंबई महाराष्ट्र के चेयरमैन, प्रख्यात उद्योगपति एवं वरिष्ठ समाजसेवी महेश चन्द्र दूबे ने सभी नव दम्पतियों का दिल खोलकर शादी में आवश्यक सभी उपहार भेंट किया। साथ ही शादी की बधाई देकर उनके उज्जवल भविष्य व सुखमय जीवन की ईश्वर से कामना किया। श्री दूबे ने कहा कि अधिक से अधिक गरीब, बेसहारा, लोगों की बेटियों की शादी कराना मेरे जीवन का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जो गरीबों, असहायों की मदद करते हैं ईश्वर उनकी खुद मदद करता है। लोगों की मदद करने में दिल को सुकून शान्ति के साथ बहुत ही सुखद की अनुभूति होती है।
सात फेरे लेकर नव दम्पतियों ने जन्म-जन्म तक साथ खायी जीने की कसमें
मई 06, 2025
0
वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि खुदा किसी को दौलत देता है तो दिल नहीं और दिल देता है तो दौलत नहीं, लेकिन खुदा जिस पर मेहरबान होता है उसे दौलत, दिल व दिमाग तीनों नवाज देता है। मुझे खुशी हो रही है दिल, दौलत व दिमाग के धनी महेश चन्द्र दूबे ने गरीबों, असहायों की दिल खोलकर शादी विवाह आदि में जो खर्च करते हैं, वह बहुत ही काबिले तारीफ है। औरों के लिए अनुकरणीय भी है।
इस अवसर पर मानवेंद्र सुमन पीजी कालेज पेसारा की प्रबंधक डॉ. सुमन यादव, सपा नेता सत्य नारायण यादव, राकेश यादव, पत्रकार ऋषिकेश त्रिपाठी, उद्योगपति राजेश यादव, सोनू यादव फिल्म इंडस्ट्रीज, देवमणी यादव व संत लहरी बाबा आदि ने भी वर-वधू को आशीर्वाद देकर अपनी शुभकामनायें दी। संचालन पूर्व जिला पंचायत सदस्य विनोद कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर गुड्डू यादव, पवन यादव, रियाज अहमद, मुकेश राय, अवधेश यादव, अरूण यादव, अमरेश यादव, सुरेंद्र यादव, अशोक पाल, अवधेश पाण्डेय, प्रकाश नरायण यादव, संजय यादव प्रधान आदि उपस्थित रहे। विवाह का सम्पूर्ण कार्य धार्मिक रीति-रिवाज व मंत्रोच्चार के साथ साहब लाल तिवारी ने सम्पन्न कराया।
Tags