आमिर, देवल ब्यूरो ,शाहगंज, जौनपुर। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी की स्वास्थ्य टीम ने मंगलवार को सबरहद स्थित सर सैयद अहमद इंटर कॉलेज में टीडी टीकाकरण कैंप आयोजित किया। इस कैंप में 10 और 16 वर्ष के बच्चों को टिटनेस और डिप्थीरिया से बचाव के लिए टीके लगाए गए। डॉ. फैजान अंसारी ने बताया कि टिटनेस से शरीर में अकड़न, सुस्ती, दौरा पड़ना और शरीर का धनुष के आकार में टेढ़ा होना जैसे लक्षण हो सकते हैं। डिप्थीरिया, जिसे गलाघोंटू भी कहा जाता है, गले में सूजन, खराश और सांस लेने में परेशानी का कारण बन सकता है। इस टीकाकरण अभियान का उद्देश्य बच्चों को इन बीमारियों से बचाना है। कार्यक्रम में डा. समरीन, अवधेश कुमार तिवारी, अशोक कुमार यादव, प्रधानाचार्य मो. शाहिद नईम सहित सभी अध्यापक उपस्थित रहे।