देवल संवाददाता, गोरखपुर ।सिविल लाइंस के लोकनिर्माण विभाग की कालोनी में दो सगी बहनों को दिनदहाड़े गोली मारने की घटना में कैंट थाना पुलिस ने शनिवार को चार आरोपितों पर मुकदमा दर्ज किया। पीड़ित बहनों की मां की तहरीर के आधार पर आजमगढ़ जिले के के तरवा थाना क्षेत्र के खरिहानी गांव में रहने वाले मनदीप यादव उसके पिता सुरेश यादव सहयोगी अमृत यादव और शुभम यादव के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।मामले की जांच कैंट थाने के एसएसआइ विनोद सिंह को सौंपी गई है।
शशिप्रभा यादव ने तहरीर में लिखा है कि शुक्रवार दोपहर करीब 1:30 बजे कैंट क्षेत्र के सिविल लाइंस मोहल्ले में स्थित उनके घर पर आरोपित मनदीप अपने स्वजन व सहयोगियों के साथ पहुंचा। घर में घुसकर वह गाली दे रहा था। विरोध करने पर उसने पहले छोटी बेटी नैंसी उसके बाद पूजा को गोली मार दी।