आमिर, देवल ब्यूरो ,सुजानगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ब्लॉक सभागार में भाजपा नेताओं द्वारा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का कार्यक्रम विगत दिनों एडीओ पंचायत इंद्रभूषण दुबे के नेतृत्व में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अजय शंकर दुबे अज्जू भैया रहे। समापन के पश्चात एडीओ पंचायत इंद्रभूषण दुबे सभी अतिथियों को लेकर खंड विकास अधिकारी एसएन चतुर्वेदी के कार्यालय में गए जहां पर बीडीओ छुट्टी पर थे। उनकी कुर्सी पर भाजपा महामंत्री को बैठाकर पद की गरिमा को तार-तार किये जिसका फोटो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल भी हो रहा है। इस वायरल फोटो से यही लग रहा है कि सरकारी पदों की कोई अहमियत नहीं है, नेताओं के सामने इस वायरल फोटो में एडीओ पंचायत द्वारा जिस प्रकार भाजपा नेताओं के बगल बैठे नजर आ रहे हैं वह उनके पद पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर रहा है। इस संदर्भ में डीडीओ मीनाक्षी देवी ने बताया कि वायरल फोटो की जांच की जा रही है तथा ब्लॉक के कर्मचारियों से 3 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने की बात कही गई है।