आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। उत्तर प्रदेश जर्नलिस्ट्स ऑफ एसोसिएशन (उपज) के जिलाध्यक्ष सै. हसनैन कमर दीपू की अध्यक्षता में कैम्प कार्यालय पर रविवार को लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार विजय राय के निधन पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत बहादुर सिंह, सुशील तिवारी, जितेंद्र बहादुर सिंह के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पत्रकार राजन मिश्रा, मो. अब्बास, अमित गुप्ता, आमिर अब्बास, अंकित जायसवाल, कृष्णा सिंह, अजादार हुसैन, अखिलेश श्रीवास्तव, मो. उस्मान, साकिर जैदी, नायब हसन सोनू, अबुल खैर, इजहार हुसैन, शारिक खान सहित अन्य लोग मौजूद रहे। संचालन महामंत्री राहुल प्रजापति ने किया। कैम्प कार्यालय पर शोकसभा आयोजित कर मृतक आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।