आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर। कायस्थ कल्याण समिति जौनपुर ने समिति के पूर्व युवा अध्यक्ष एवं भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला महामंत्री ऋषिकेश श्रीवास्तव के निधन पर श्रद्धान्जलि सभा का आयोजन जनककुमारी इंटर कॉलेज के सभागार में किया। श्रद्धान्जलि सभा में उपस्थित सभी लोगों ने ऋषिकेश जी के व्यक्तित्व, नेतृत्व क्षमता एवं सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में ही लोगों के दिल में अपनी जगह बना लेने वाले एक युवा के रूप में कायस्थ समाज एवं जनपद ही नहीं, अपितु प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना ली थी। उनकी मृत्यु अत्यन्त ही पीड़ादायक है एवं समाज के लिए भारी क्षति है। उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर से दुखद घटना पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये ईश्वर से प्रार्थना किया कि पीड़ित परिवार को इस बज्रपात को सहने की क्षमता प्रदान करें। शोकसभा में कायस्थ कल्याण समिति के संस्थापक सदस्य सुनील अस्थाना, संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव डीओ, प्रदीप श्रीवास्तव ऑडिट ऑफिसर, अभाकाम के प्रदेश महासचिव राकेश श्रीवास्तव (एआरटीओ), वरिष्ठ पत्रकार एवं अभाकाम महासचिव संजय अस्थाना, अध्यक्ष डॉ रवि श्रीवास्तव, महासचिव विपनेश अभाकाम के राष्ट्रीय सचिव रवि श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष नीलमणि श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार दीपक श्रीवास्तव, भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव पंकज श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अवधेश श्रीवास्तव, महामंत्री शरद श्रीवास्तव, महासचिव विपनेश श्रीवास्तव, भालेन्द्र श्रीवास्तव, गिरीश श्रीवास्तव, अमित निगम, गौरव श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष आलोक रंजन सिन्हा, गिरवर अस्थाना, अनूप सिन्हा, जय प्रकाश श्रीवास्तव, अरविन्द श्रीवास्तव, विनय श्रीवास्तव, डॉ अखिलेश चन्द्र श्रीवास्तव, संदेश श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, शनि श्रीवास्तव, प्रशान्त श्रीवास्तव, प्रिन्स श्रीवास्तव, शिवम श्रीवास्तव, चंचल श्रीवास्तव सहित तमाम चित्रांश बन्धु उपस्थित रहे। संचालन विपनेश श्रीवास्तव ने किया।