देवल संवाददाता, गोरखपुर ।एसएसपी ने माफिया के भाई समेत दो थानों से वांछित पांच बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया है। इसमें गुलरिहा के तीन और शाहपुर थाने से वांछित दो बदमाशों का नाम शामिल हैं। इनामी बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के साथ ही एसओजी टीम को भी लगाया गया है।
एसएसपी ने शनिवार को शाहपुर थाने से रंगदारी व गोली चलवाने के मामले में वांछित माफिया विनोद के भाई धर्मशाला बाजार निवासी संजय उपाध्याय पर 10 हजार रुपये का इनाम रखा है। इसी थाने से एक अन्य मामले में वांछित पिपराइच के उनौला दोयम निवासी बिट्टू उर्फ राज गौड़ पर 10 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया है।
इसी तरह गुलरिहा थाने में गोवध निवारण अधिनियम की धारा में दर्ज केस के वांछित बिहार के गोपालगंज जिला के अहिरौली दुबौली उर्फ शुकुल नरहवा निवासी कबूतर उर्फ रुस्तम अली, सिवान तकिया थाना क्षेत्र के भलुआड़ा के ताज मोहम्मद और एक अन्य मामले में वांछित गीडा क्षेत्र के बाघागाड़ा निवासी आदित्य सिंह की गिरफ्तारी के लिए 10-10 हजार का इनाम रखा है।
माफिया के भाई पर रंगदारी मांगने व गोली चलवाने का है आरोप
माफिया के भाई संजय उपाध्याय पर रंगदारी मांगने व गोली चलवाने का आरोप है। घटना की शुरुआत 18 फरवरी से हुई, जब आरोपी अंकित पासवान ने खुद को माफिया विनोद उपाध्याय का भाई बताते हुए श्रीरामपुरम कॉलोनी निवासी प्रॉपर्टी डीलर अंकु शुक्ल से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी।
इसके बाद 23 फरवरी को गौरव पांडेय और अंबिका पासवान ने उनके घर पर जाकर गोली चलाने की कोशिश की, जो विफल रही। 24 फरवरी को फिर से दोनों वहां पहुंचे और इस बार अंबिका ने बाहर खड़ी कार पर गोलियां बरसा दीं। घटना के बाद पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में पांच मार्च को इस गिरोह के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
इसमें अंकित पासवान उर्फ मंटू, अंबिका पासवान, नितिन मिश्रा, साहिल अली और शुभम श्रीवास्तव शामिल थे। इनके पास से अवैध असलहे, कारतूस, दो बोलेरो और एक बाइक बरामद की गई थी। इसके बाद एक आरोपी गौरव पांडेय ने कोर्ट में सरेंडर किया। रिमांड पर लेकर पूछताछ में आरोपी ने माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय का नाम बताया था।
गुलरिहा और शाहपुर थाने से अलग-अलग केस में वांछित पांच बदमाशों पर इनाम रखा गया है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा: अभिनव त्यागी, एसपी सिटी