देवल संवादाता,वाराणसी |डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई। डीएम ने कहा कि शासन से निर्देश हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में 69 नए स्वास्थ्य उपकेंद्र खोल जाने हैं।
उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी खंड विकास अधिकारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी संयुक्त रूप से ग्राम सभाओं में सरकारी भवनों को स्वास्थ्य उपकेंद्र के लिए चिह्नित करें। सरकारी भवन न मिले तो किराये पर लिए जाएं।
आशा कार्यकर्ताओं के किए गए कार्यों के सापेक्ष शत-प्रतिशत भुगतान अवश्य किया जाए। जिन ब्लाॅकों में भुगतान अत्यधिक कम हैं, उन्हें चेतावनी जारी किए जाने हेतु निर्देशित किया। डीएम ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त गतिविधियों एवं योजनाओं को जन सामान्य तक पहुंचाने हेतु निर्देशित किया।
चिकित्सालयों में आयुष्मान योजना के तहत प्राप्त धनराशि का समुचित उपयोग करते हुए रोगियों की सुविधाएं बढ़ाने के निर्देश दिए। नियमित टीकाकरण के अंतर्गत छूटे हुए बच्चों को चिह्नित कर उनके टीकाकरण अवश्य पूर्ण किए जाएं।
उन्होंने कहा, जिले में संचालित 102 राष्ट्रीय एंबुलेंस सेवा के रेस्पांस टाइम को चेक किया जाए। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बीमारियों से चिह्नित किए गए बच्चों के के उपचार के निर्देश दिए गए। ब्लाॅक सेवापुरी में आंगनबाड़ी केंद्रों पर चिकित्सकों का भ्रमण अवश्य कराया जाए।