आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर – सरपतहा थाना क्षेत्र के असैथा बाजार में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले। इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से #वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लाठियां बरसाते नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि विवाद किसी पुराने रास्ते के कब्जे या अतिक्रमण को लेकर हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। आसपास के लोगों ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग किया।
घटना की सूचना मिलने पर पीड़ित पक्ष ने सरपतहा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से बचने की चेतावनी भी दी है।