आमिर, देवल ब्यूरो ,जौनपुर,रामपुर ब्लॉक, तहसील मड़ियाहूं क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीपुर के दो होनहार युवा—आयुष यादव और पंकज यादव पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने के लिए 300 किलोमीटर की दूरी पैदल दौड़ते हुए तय कर लखनऊ पहुंचे।लखनऊ पहुंचकर उन्होंने अखिलेश यादव के आवास पर उनसे मुलाकात की। पूर्व मुख्यमंत्री ने इन युवाओं के जज्बे की सराहना करते हुए कहा, "ऐसे युवा अगर देश की सीमा की सुरक्षा में लग जाएं तो अपना सब कुछ न्यौछावर कर देंगे। सरकार को चाहिए कि वह ऐसे युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सुनिश्चित करे।अखिलेश यादव ने दोनों युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए यह भी कहा कि, "मेरी सरकार आने पर हर युवा के लिए नौकरी सुनिश्चित की जाएगी और कोई बेरोजगार नहीं रहेगा।बता दें कि आयुष यादव इससे पूर्व चुनार (मिर्जापुर) से लेकर पूरे जौनपुर का भी 250 किलोमीटर पैदल दौड़ कर भ्रमण कर चुके हैं।