देवल, ब्यूरो चीफ,कैलहट,मिर्जापुर। बल्लभ भाई पटेल इंटर कॉलेज गांगपुर चुनार मिर्जापुर के प्रांगण में यूपी बोर्ड जनपद मिर्जापुर टॉपर श्रेया सिंह 96.05% का सम्मान कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा गोल्ड मेडल एवं माला पहनाकर किया गया। इस अवसर पर उनके पिता इंजीनियर देवेंद्र बहादुर सिंह का भी माला पहनाकर सम्मान किया गया। प्रधानाचार्य डॉ प्रवीण कुमार सिंह का कहना है कि हम सभी के लिए गर्व की बात है कि जिले से सुदूर स्थित गांगपुर गांव की बेटी जिले में सर्वोच्च स्थान प्राप्त कर हम सभी को गौरवान्वित किया है इसका हौसला बढ़ाना एवं इसका सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। श्रेया सिंह ने अपने टॉपर होने का अनुभव कॉलेज के विद्यार्थियों से साझा किया और कहा कि यह जरूरी नहीं है कि आप अधिक घंटे का अध्ययन करें बल्कि यह जरूरी है कि जितने समय भी आप अध्ययन कर रहे हैं पूरे तन्मयता के साथ करें। साथ ही साथ कॉलेज के हाई स्कूल एवं इंटर में टॉपर विद्यार्थियों का भी मेडल पहनाकर सम्मान किया गया तथा उनके अभिभावकों का भी अभिनंदन किया गया। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे प्रेरणा प्राप्त कर पढ़ाई के प्रति गंभीर एवं आकर्षित हो सके, कॉलेज के हाई स्कूल टॉपर्स में रिमझिम यादव प्रथम, खुशी सिंह द्वितीय , निधि यादव तृतीय एवं इंटर में सचिन प्रथम, गौतम साहनी द्वितीय, अंशिका कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त करके कॉलेज टॉपर रही। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, संचालन रविंद्र प्रताप सिंह द्वारा किया गया।