देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर।जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि नव नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो का द्वितीय प्रशिक्षण विकास भवन स्थित सभागार में दिलाया गया। उन्होंने बताया कि सात परियोजनाओं के 109 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियांे द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त किया गया है जिसमें बाल विकास परियोजना अधिकारी छानबे डाॅ विकास कुमार शुक्ल द्वारा पोषण ट्रैकर एप पर डाटा अथेंटिकेशन, अन्न प्रासन, पोषण ट्रैकर, पर आने वाली समस्याओं आदि पर चर्चा की गई। बी0एच0एस0एन0डी, गोद भराई, अन्नप्राशन किशोरी दिवस वास डे आदि आयोजन के दौरान लाभार्थियों को खाद्य पदार्थों का स्टाल के माध्यम से जागरूक करना, प्रत्येक महीने के चैथे मंगलवार को वजन दिवस का आयोजन सैम मैम बच्चों का चिन्हांकन, एनआरसी संदर्भन, संदर्भन के पश्चात सैम मैम की काउंसलिंग आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। लाभार्थियों की काउंसलिंग में परिवार के पुरुष सदस्यों हर आयु वर्ग के सदस्यों की सहभागिता सुनिश्चित करने के बारे में जानकारी दी गई। सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो को पूर्व में क्षेत्र में ट्रेनिंग करवाई गई थी जिसमें सभी आंगनबाड़ी कार्यत्रियों ने फील्ड में आने वाली समस्याओं से अवगत हुई जिसके संबंध में वृहद चर्चा की गई कि जो समस्या आती है उन्हें कैसे सुलझाना है कैसे स्थानीय लोगों एवं लाभार्थियों को विभागीय लाभ से लाभान्वित करना है। प्री एवं पोस्ट टेस्ट विभागीय जानकारी के बारे में बताया गया कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े उत्साह से दिया गया साथ ही आज के प्रशिक्षण में विशेष अभियान के तहत अधीक्षक प्रधान डाकघर मिर्जापुर द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में आधार कैंप लगाया गया इसमें 22 बच्चों का आधार बनाने हेतु एनरोलमेंट भी हुआ।