आजमगढ़। नीलाम्बुज गुप्ता पुत्र शिव गौरी शंकर गुप्ता निवासी कोलबाजबहादुर थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़* के साथ *53673 रूपये* का साइबर फ्राड हुआ था जिसके सम्बन्ध में आवेदक द्वारा *NCRP पोर्टल* पर Complain No. 33108240101529 पंजीकृत किया गया था । NCRP Complain No. 33108240101529 के आधार पर आवेदक उपरोक्त का *36584 रूपये होल्ड* कराया गया था। जिसके संबंध में दिनांक 05.09.2024 को थाना स्थानीय पर *मु0अ0सं0 490/24 धारा 318(4) बीएनएस* पंजीकृत किया गया था । जिसके आधार पर विधिक कार्यवाही करते हुये *23,584 रूपये* मा0 न्यायालय से कोर्ट आर्डर बनवाकर आवेदक के पैसे को वापस कराया गया।