शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर! जिला सेवायोजना अधिकारी (प्र) ने बताया कि आज दिनांक-09.05.2025 को जिला सेवायोजन कार्यालय, गाजीपुर एवं राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर के सयुक्त तत्वाधान में राजकीय आई0टी0आई0, गाजीपुर परिसर मे ंरोजगार मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी कम्पनी विजन इण्डिया, प्रा0लि0 द्वारा जी एम आर में सुपरवाइजर, तक्नीशियन, स्पोर्ट स्टाफ, डाटा इंन्ट्री आपरेटर इत्यादि पदों के लिए चयन किया गया। मेले में लगभग 225 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें से विभिन्न पदों हेतु कुल 126 अभ्यर्थियों का अन्तिम राउंड हेतु चयन किया गया।