शिवांश, ब्यूरो चीफ, देवल ।गाजीपुर।वाराणसी! पूर्वोत्तर रेलवे के क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान(ZRTI), गाजीपुर का आज दिनांक 09.05.2025 को प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनुप कुमार शतपथी जी द्वारा निरीक्षण किया गया और इस दौरान प्रशिक्षण संस्थान के पुरूष छात्रावास में नव निर्मित आधुनिक व्यायामशाला (जीम) का भी उद्घाटन किया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक वाराणसी अजय प्रताप सिंह , प्रधानाचार्य(ZRTI) संजय कुमार राय समेत क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान , गाजीपुर के सभी अनुदेशक कर्मचारी एवं प्रशिक्षु कर्मचारी उपस्थित थे ।ZRTI प्रशिक्षण संस्थान के पुरूष छात्रावास में नव निर्मित आधुनिक व्यायामशाला (जीम) के उद्घाटन के अवसर पर प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए बताया की इस व्यायामशाला में आप प्रशिक्षण के दौरान अपने फिजिकल फिटनेस को बरक़रार रख सकते हैं । इसके साथ ही अब दैनिक व्यायाम के लिए आप इसका उपयोग करके अपने शारीरिक स्वास्थ्य को ठीक रख सकते है, अब संस्थान के बाहर जाने की कोई बाध्यता नहीं रह गयी है । प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान के सभी क्लास रूम्स एवं प्रायोगिक कक्षाओं का निरीक्षण किया तथा अनुदेशकों से प्रशिक्षण के पाठ्यक्रम और प्रशिक्षण कार्यक्रमों का ब्यौरा भी लिया । अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षुओं के समुचित प्रशिक्षण,निवास,खान-पान एवं मनोरंजन की व्यवस्थाओं को परखा । निरीक्षण के दौरान एक औपचारिक सेमिनार में प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक द्वारा संरक्षा के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम में नये संरक्षा नियमों अथवा उनमे किये गये परिवर्तनों से संरक्षा सुनिश्चित करने के सभी पहलुओं पर फोकस किया। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने प्रशिक्षुओं को संरक्षा सपथ दिलाकर संरक्षित, सुनियोजित एवं समयपालन के साथ गाड़ियों के संचालन पर फोकस करने हेतू कर्मचारियों को प्रेरित किया। इस दौरान वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक वाराणसी द्वारा अपने संबोधन में कर्मचारियों को संरक्षा नियमों के साथ संरक्षित होकर अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहकर नियमानुसार कार्य करने हेतू प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य संजय कुमार राय, मुख्य अनुदेशक ब्रजेश शुक्ला वरिष्ठ अनुदेशक अरूण कुमार पाल सहित सभी अनुदेशक एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय रेलवे प्रशिक्षण गाजीपुर का प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक ने किया निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
मई 09, 2025
0
Tags