कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।अम्बेडकरनगर में जाफरगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने रेलवे ट्रैक पर शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।मौके पर पहुंची जीआरपी और अकबरपुर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने शव की पहचान करने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं।पहचान की कोशिश में लगी पुलिस अकबरपुर थाना प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस मृतक की पहचान दलित युवक अर्पित पुत्र उदित ग्राम पंचायत करतोरा के रूप में हुई पहचान, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा,कल देर शाम को मृतक अर्पित के मोबाइल पर किसी का फोन आया था, वो उसी से मिलने के लिए घर निकला था और आज सुबह रेलवे ट्रैक उसका शव बरामद हुआ है। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के करतोरा गांव का निवासी हैं मृतक।