सीडीओ ने बैठक कर खिलाड़ियों के आवास व्यवस्था का भी लिया जायजा
कृष्ण, देवल ब्यूरो, अंबेडकर नगर ।जिलाधिकारी/47वें राष्ट्रीय बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता के आयोजन अध्यक्ष अविनाश सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ल ने आगामी 20 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता को बेहतर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। इस प्रतियोगिता को जनपद के मान-सम्मान से जोड़ते हुए सीडीओ ने सभी नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्देश दिए कि सभी अधिकारी आत्मीय लगाव के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल खेल का उत्सव है, बल्कि हमारे जिले की पहचान को राष्ट्रीय स्तर पर उभारने का अवसर भी है।
सीडीओ ने इंजीनियरिंग कॉलेज का दौरा कर खिलाड़ियों के रुकने, खानपान और स्वागत की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खिलाड़ियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तर की हों। आयोजन सचिव डॉ. हनुमान प्रताप सिंह ने खेल के तकनीकी पहलुओं की जानकारी साझा की। प्रतियोगिता में देशभर से टीमें हिस्सा लेंगी। यह प्रतियोगिता न केवल खेल प्रेमियों के लिए उत्साह का केंद्र होगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को प्रेरणा देने का भी माध्यम बनेगी। सीडीओ ने जोर देकर कहा कि सभी विभागों का सहयोग और समन्वय इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों से भी इस आयोजन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। यह आयोजन जनपद की खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ एकता और उत्साह का संदेश देगा। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।