देवल संवाददाता,अदरी। डॉ.बी आर अम्बेडकर युग एजुकेशनल एण्ड सोशल डेवलपमेंट ट्रस्ट शहीद रोड बड़की बाग अदरी के तत्वावधान में बाबा साहब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। इस दौरान लोगों ने बाबा साहब के आदर्शो एवं सिद्धांतो पर चलने की शपथ लिया। इस दौरान अदरी नगर पंचायत अध्यक्ष संगीता जायसवाल ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।बाबा साहब के जीवन आदर्शो पर प्रकाश डालते हुए बसपा जिला प्रभारी रंजना राव ने कहा कि बाबा साहब को एक जाति,एक धर्म एवं एक समाज से जोडकर नही देखना चाहिए। उनके विचार समाज के हर वर्ग के दबे कुचले लोगों को उपर उठाने समानता का अधिकार दिलाने के लिए है। उन्होंने समाज को शिक्षित बनाने के लिए नारा दिया। जिला पंचायत सदस्य जितेन्द्र कुमार गोयल ने कहा कि इतने बडे लोकतंत्र में सभी जाति धर्मो को ध्यान में रखते हुए बाबा साहब ने जिस संविधान की रचना किया है। वह अनुकरणीय है। डा.भीमराव अम्बेडकर की सोच किसी एक समाज के लिए नही थी। वे समाज के सभी गरीब तबके के उत्थान के लिए सदैव तत्पर रहते थे तथा ऐसे लोगों को समानता का अधिकर दिलाने के लिए संविधान में बात कही। इस अवसर पर अध्यक्ष चन्दन कुमार,अमलेश निगम,अमरेंद्र प्रताप सुबोध,राधेश्याम,कमलेश निगम,कन्हैया लाल,अभिषेक, आलोक,राहुल,जितेन्द्र,आशीष, आशुतोष,जितेन्द्र,चौथी राम, ओमप्रकाश,विजय कुमार आदि उपस्थित रहे।