देवल संवाददाता,इन्दारा। कोपागंज थाना क्षेत्र के इंदारा गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में माता के सिंगार के लिए लगे सोने व चांदी के गहने चोरी,ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद। कोपागंज थाना क्षेत्र इंदारा गांव स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर में मंगलवार की सुबह मंदिर के पुजारी भारत भूषण ने जब मंदिर को धोने के लिए मंदिर खोला तो देखा की दुर्गा माता का सिंगार के लिए लगी एक सोने की नथिया,चादी की एक नथिया,चार सोने की बिन्दीं गायब थी। जिसे देखकर पुजारी आवाक रह गया।जिसकी सूचना पुजारी ने ग्रामीणों को दिया। सूचना पर मंदिर पर ग्रामीणों ने पहुंचकर देखा तो माता जी के सिंगार में लगे सोने चांदी के गहने गायब थे जिसे देखकर सभी लोग अवाक रह गए। चोरी के बाद लोगों ने मंदिर पर लगे सीसीटीवी फुटेज को चेक किया तो देखा कि एक व्यक्ति द्वारा सोमवार की सुबह मंदिर में एक व्यक्ति चोरी कर रहा है। जिसकी सूचना पुजारी ने डायल 112 नम्बर पर दिया। सूचना पर कोपागंज थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने घटना स्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटे। मंदिर पर 7-8 चोरी हैं बार बार हो रही चोरियां से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। इस सन्दर्भ में थानाध्यक्ष कोपागंज विजय प्रकाश मौर्य ने बताया कि मामला संज्ञान में है पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है।