देवल संवाददाता,मऊ। साई कालेज आफॅ फार्मेसी सिकटीया, में के सभागार में दिन सोमवार को मुख्यअतिथि नगर विकास एंव उर्जा मंत्री ए0के0 शर्मा जी ( उ0प्र0 ) द्वारा साई कालेज आफ फार्मेसी सिकटीया व इन्दु प्रकाश फार्मेसी कालेज मऊ के छात्र छात्राओ को पंच स्पेक्टम अवार्ड से किया पुरस्कृत किया।इस आयोजन मे बी0फार्म के तीसरे वर्ष के सभी समेस्टर मे टाॅप करने वाले 45 छात्र छात्राओ को पंच स्पेक्टम अवार्ड से पुरस्कृत किया। इस अवसर पे मुख्यअतिथि ने कहा कि आज का यह अवसर हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है। हम यहां उन छात्रों को सम्मानित करने के लिए एकत्र हुए हैं,जिन्होंने तीन वर्षों तक निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यह सिद्ध किया है कि मेहनत, समर्पण और अनुशासन से कोई भी शिखर पाया जा सकता है।पंच स्पेक्ट्रम अवॉर्ड सिर्फ एक पुरस्कार नहीं है,बल्कि यह एक विचार है कृ एक दर्शन है जो एक छात्र के संपूर्ण विकास के पाँच महत्वपूर्ण पहलुओं को दर्शाता है। ये पाँच गुण हैं।संकल्प,परिश्रम,ज्ञान,अनुशासन और नेतृत्व। ये पांचों गुण किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व को संवारते हैं और उसे सफलता की ऊँचाइयों तक पहुँचाते हैं।जो छात्र लगातार तीन वर्षों तक सर्वोच्च स्थान प्राप्त करते हैं,वे न केवल शैक्षणिक रूप से उत्कृष्ट होते हैं, बल्कि वे इन पंच गुणों को अपने जीवन में उतार चुके होते हैं। उन्होंने हमें यह सिखाया है कि सफलता कोई एक दिन की बात नहीं होती,बल्कि यह निरंतर प्रयास, लगन और आत्म-विश्वास का फल होती है। आज जिन्हें यह पंच स्पेक्ट्रम अवॉर्ड दिया जा रहा है, उन्होंने अपनी मेहनत से यह सिद्ध कर दिया है कि अगर इरादे मजबूत हों,तो कोई भी मंजिल दूर नहीं होती। मैं इन सभी छात्रों को दिल से बधाई देता हूँ। आपने अपने माता-पिता,शिक्षकों और कॉलेज का नाम गर्व से ऊँचा किया है। साथ ही,आप आने वाली पीढ़ियों के लिए भी एक आदर्श बन चुके हैं। मैं अपने सभी साथियों से भी कहना चाहूँगा कि इस पुरस्कार को एक प्रेरणा की तरह लें। हम सभी को अपने अंदर इन पाँच गुणों को विकसित करने का प्रयास करना चाहिए। क्योंकि असली विजेता वही होता है जो कभी रुकता नहीं,जो निरंतर सीखता है और मेहनत करता है।इस दौरान प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार,असजद कमाल व अध्यापकगण अविनास पाण्डेय, शिवम सुशील,अखिलेश सिंह चैहान,अजय सिंह,मुदस्सीर शमीम,चन्द्रशेखर चैहान रामप्रकाश व विवेक पाण्डेय,अमित श्रीवास्तव,अंकिता सिंह, जुही गुप्ता, आकांक्षा राव,विजय मौर्या व सभी छात्र छात्रा भी उपस्थित थे ।