देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागागार में मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक आहूत की गई। बैठक में विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत आने वाले ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रो में विकास कार्यो को प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर पूर्व में किए गए कार्यो व उस पर व्यय धनराशि के सम्बन्ध में भी समीक्षा की गई तथा चल रहे विकास कार्यो को गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त ने कहा कि बिना नक्शा पास कराए तथा अन्य अवैध निर्मार्णो एवं गंगा के किनारे एन0जी0टी0 के अन्तर्गत अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्यो को नोटिस देते हुए नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही की जाए। बैठक में मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड के द्वारा विभिन्न कार्यो के लिए प्रस्तुत बजट की भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, अपर निदेशक कोषागार एवं मीरजापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड के सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मिर्जापुर विन्ध्याचल विकास प्राधिकरण बोर्ड की बैठक सम्पन्न
अप्रैल 09, 2025
0
Tags