देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी एवं कृषि विभाग व सिंचाई विभाग के विभिन्न खण्डो के अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी गर्मी के दृष्टिगत सिंचाई व पेयजल समस्या के निदान हेतु कार्य योजनाओ की समीक्षा कर जानकारी ली गई। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता एम0सी0डी0 व सिंचाई विभाग के अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सोनपम्प कैनाल से आने वाले पानी प्राप्त कर डोंगिया में पानी भरने की कार्यवाही सुनिश्चित करे ले। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि विकास भवन में एक कंट्रोल रूम स्थापित करते हुए सोनपम्प से आने वाले पानी की प्रतिदिन की रिपोर्ट मंगवाया जाए। उन्होंने अदवा, बेलन मेजा, सिरसी अहुंगी कला, अहरौरा, ढेकवा आदि बंधियो में पानी की उपलब्धता की जानकारी ली। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि अदवा, मेजा तथा अहरौरा व तालर डोंगिया में पानी की उपलब्धता है, ढेकवा बंधी को भरने के लिए सुझाव दिया गया कि बाणसागर परियोजना से कार्य योजना बनाकर भरा जा सकता है जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाणसागर ढेकवा बंधी को भरने हेतु प्रस्ताव स्टीमेट प्रस्तुत करे ताकि शासन से स्वीकृति कराते हुए बजट अवमुक्त कराया जा सकें। इसी प्रकार बरी बंधी पुर्नउद्धार व पिड़खिर जिसे तालाब बताया जाता है उसे बंधी बनाए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाए ताकि वर्षा के पानी को रोका जा सके और किसानो के सिंचाई व पेयजल के उपयोग में लाया जा सकें। बैठक में दाती अपर खजुरी के बारे में भी जानकारी ली गई। अहुंगी कला व अन्य पेयजल परियोजनाओ पर विद्युत की आपूर्ति समय से न होने पर जनरेटर का उपयोग किया जाए ताकि पेयजल की समस्या न होने पाए। विद्युत आपूर्ति के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत रोस्टर के अनुसार पेयजल परियोजनाओ को गांव में पानी आपूर्ति के लिए सुबह व सांय आपूर्ति की जाए। उन्होंने कहा कि बंधियो में सिंचाई तथा पेयजल परियोजनाओं में पेयजल हेतु अभी से ऐसी कार्य योजना बनाकर आपूर्ति की जाए ताकि गर्मी के दिनो में दिक्कत न होने पाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, अधीक्षण अभियंता सिंचाई, अधीक्षण अभियंता एम0सी0डी0, बाणसागर, जल निगम सहित अन्य सम्बन्धित सिंचाई विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
सोनपम्प कैनाल से आने वाले पानी प्राप्त कर डोंगिया में पानी भरने की कार्यवाही सुनिश्चित करे- डीएम
अप्रैल 09, 2025
0
Tags