मण्डलायुक्त ने जल जीवन मिशन से सम्बन्धित कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी
देवल, ब्यूरो चीफ,मिर्जापुर। मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में आयुक्त कार्यालय सभागार में जल जीवन मिशन से सम्बन्धित कार्यो की मण्डलीय समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र जागृति अवस्थी, भदोही शिवाकान्त द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मीरजापुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर जल योजना के तहत कराए जा रहे कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे यदि निरीक्षण के दौरान गुणवत्ता संतोषजनक खराब मिली तो सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि कार्यदायी इस योजनान्तर्गत पाइप लाइन बिछा रही है अथवा बिछा चुकी है खोदी गई सड़को का शत प्रतिशत मरम्मत कराना सुनिश्चित करें, जिस मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर द्वारा मण्डलायुक्त को अवगत कराया गया कि कहीं-कही सड़को मरम्मत सही तरीके से नही कराया गया है जिस पर मण्डलायुक्त ने तीनो जनपदो के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निरीक्षण कर जिन सड़को का मरम्मत नही कराया गया है अपने स्तर से कार्यदायी संस्था निर्देशित करते हुए कार्य कराना सुनिश्चित करें। कार्यदायी संस्था मेघा द्वारा मीरजापुर में कराए गए कार्यो में बताया गया कि कही सड़को की मरम्मत नही कराई गई हैं, जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिस जगह स्थल कार्य कराया गया है तत्काल दुरूस्त कराया जाए। उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी भदोही को निर्देशित करते हुए कहा कि हर घर जल योजनान्तर्गत जिन जगहो पर कार्य कराए गए है उन सभी कार्यो का निरीक्षण कर कार्यो शीघ्र अतिशीघ्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सोनभद्र में कार्यदायी संस्था जी0वी0पी0आर0 के द्वारा हर घर जल योजना के तहत खोदी गई सड़को मरम्मत के कार्य में 95 प्रतिशत कार्य कराया गया है एवं एन0सी0सी0 के द्वारा 98 प्रतिशत कार्य पूर्ण करा लिया गया है जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन सड़को का मरम्मत होना शेष उन सभी सड़को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। मीरजापुर में कार्यदायी संस्था जी0वी0पी0आर0 के द्वारा प्रगति धीमी होने पर मण्डलायुक्त ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि लेबरो की संख्या बढ़ाते हुए कार्य को एक महीने में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि यदि मण्डल में आंगनबाड़ी व स्कूलो में हर जल योजनान्तर्गत कनेक्शन नही किया गया है तो तत्काल करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मीरजापुर को निर्देशित करते हुए कहा कि खोदी गई सड़को व लीकेज पाइपलाइन का निरीक्षण कर ठीक कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन-जिन स्थानो पर पानी की टंकी लगाई गई उन सभी स्थानो पर पानी के आने व जाने का समय व सम्बन्धित आपरेटर नम्बर लिखवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी स्लोगन के माध्यम से जगह-जगह पानी की उपयोगिता के बारे में लोगो को बताए कि यह पानी पीने आ रहा है व अन्य किसी उपयोग में न लें। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी समय-समय पर पानी की टेस्टिंग भी कराएं कि पानी पीने योग्य है अथवा नही। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यदायी संस्था को कार्य करने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो सम्बन्धित मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराए ताकि समस्या का समाधान कराया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां पर बूस्थर पम्प लगाने की आवश्यकता है तत्काल लगवाना सुनिश्चित करें ताकि जिन लोगो को पानी नही मिल रहा है उन्हे भी उपलब्ध कराया जा सकें।