आमिर, देवल ब्यूरो ,बदलापुर, जौनपुर। विधायक रमेशचन्द्र मिश्र ने प्रयागराज-गोरखपुर मार्ग पर स्थित श्री कृष्णानगर रेलवे क्रॉसिंग भलुवाही, बदलापुर के ओवरब्रिज के चल रहे निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। कार्य की तीव्रता को देखते हुए उन्र्हें विश्वास हैं कि सबसे कम समय में निर्माण कार्य पूर्ण करके इस वर्ष के समाप्ति से पूर्व इस ओवरब्रिज से आवागमन प्रारंभ कर दिया जाएगा। रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण से क्षेत्रवासियों को क्रॉसिंग पर जाम से निजात मिलेगा और सुगम आवागमन सुनिश्चित होगा। इसके अलावा उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर का औचक निरीक्षण किया। विधायक ने कहा कि जल्द ही हाईटेक जांच केंद्र मिलेगा। आधुनिक मशीन द्वारा समस्त जांच होगी। अब बदलापुर में साथ ही अस्पताल में ही जनऔषधि केंद्र खोला जाएगा जहां पर 60% से 90% तक सस्ती दवा मिलेगी। अब जो दवा सरकारी उपलब्ध नहीं होती थी। उसे बाजार से नहीं लेना होगा।