देवल संवाददाता, आजमगढ़। जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार-।। की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने संस्थागत प्रसव के कम होने पर नाराजगी व्यक्त किया एवं कम उपलब्धि वाले इकाई के अधीक्षक को बेहतर कार्य योजना बनाकर प्रसव को बढ़ाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि फ्रंट लाइन वर्कर को योजना बनाकर प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होने निर्देश दिया कि स्वास्थ्य इकाईयों में रोगी कल्याण समिति के मद का उपयोग करते हुए चिकित्सालय में साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। डब्ल्यूएचओ द्वारा नियमित टीकाकरण के अंतर्गत प्रगति की समीक्षा की गई एवं कम उपलब्धि वाले स्वास्थ्य इकाई को सुधार करने हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को बेहतर योजना बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया एवं कहा कि किसी प्रकार की समस्या होने की दशा में जिला स्वास्थ्य समिति को अवगत कराएं।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अशोक कुमार, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, समस्त अधीक्षक प्रभारी चिकित्साधिकारी, अन्य विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।