राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग को बुधवार को आईपीएल 2025 के 32वें मैच के दौरान मैदानी अंपायर से बहस करते हुए पाया गया। जब रियान पराग क्रीज पर आए, तो उनका बल्ला गॉज टेस्ट में पास नहीं हुआ।इसके चलते रियान पराग को अपना बल्ला बदलना था। मगर उन्होंने पहले अंपायर से मैदान पर बहस की और इसका विरोध किया। हालांकि, पराग के पास कोई विकल्प नहीं था तो उन्हें क्रीज संभालने से पहले अपना बल्ला बदलना पड़ा।सोशल मीडिया पर रियान पराग के गुस्से का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह अंपायर के फैसले से नाखुश नजर आए। अंपायर ने जब पराग के बल्ले पर गॉज टेस्ट किया, तो आरआर के बल्लेबाज ने असहमति दिखाई। वैसे, अन्य बल्ले के साथ खेलना रियान पराग को रास नहीं आया और वो केवल 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।