देवल संवाददाता, आजमगढ़ । प्राथमिक विद्यालय रूद्रपुर शिक्षा क्षेत्र महाराजगंज में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। परीक्षाफल, पुरस्कार वितरण और विदाई समारोह का आयोजन । उच्च प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अन्य विद्यालयों के शिक्षक, प्रधानाचार्य और अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अरुण मौर्य ने कहा कि शिक्षक वह है जो इंसान को मनुष्य के रूप में रूपांतरित करता है । उन्होंने बच्चों को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों से प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा व शेरनी का दूध है जो पियेगा वो देहाडेगा। छात्रों ने संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति दी । बच्चों ने विदाई के इस भावुक पलों में अपने विचार भी रखे । मुख्य अतिथि के रूप में प्राथमिक शिक्षक संघ, महाराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष राकेश सिंह ने मेडल और ट्राफी का वितरण किया। प्रधानाध्यापक राकेश तिवारी ने छात्रों अंकपत्र वितरित कर उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्रों को जीवन की नई ऊंचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया । इस कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के पंकज दुबे, बलराम, पंकज मिश्र, अंजुलता, के साथ ही दिनेश सिंह, गोपाल शुक्ल, बुद्धिराम, सरिता, चंद्रभान, रामचेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।