देवल संवाददाता,इन्दारा। कोपागंज थान के बाड़ा गांव में सोमवार की रात दो मड़ई में शार्ट सर्किट से लगी आग के चलते खूंटे से बंधी एक भैंस की मौत हो गई। जबकि एक भैंस गंभीर रुप से झुलस गई। साथ ही मड़ई में रखा चौकी,चारपाई,बिस्तर,अनाज समेत हजारों मुल्य के सामान जलकर खाक हो गए। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया।बाड़ा गांव निवासी नरेश चौहान ने रेलवे लाइन किनारे मड़ई डालकर रहता है। शार्ट सर्किट से सोमवार की देर रात अचानक नरेश चौहान की मड़ई से तेज लपटों के साथ जलने लगी। आवाज सुनकर जब तक आसपास के लोग वहां पहुंचे तब तक आग ने विकराल रूप ग्रहण कर लिया था। बावजूद इसके ग्रामीण ने पशुओं को बचाने की कोशिश की मगर कामयाब नहीं हो पाए। जिससे खूंटे में बंधी एक भैस गम्भीर रूप से झुलसकर जल गई। लेकिन भैंस ने कुछ घंटे बाद दम तोड़ दिया और एक भैस जीवन मौत से जूझ रही है। साथ ही मड़ई में रखा चौकी, चारपाई,बिस्तर,अनाज,कपड़ा समेत हजारों मुल्य का सामान जलकर खाक हो गया।