धीरज, देवल संवाददाता। आजमगढ़ जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के रहने रहने वाली जय मूर्ति देवी ने अपनी बेटी पर गंभीर आरोप लगाया है उन्होंने कहा है कि मैंने अपनी बेटी चन्द्रकला गुप्ता की सन् 2003 में ग्राम विशीली के रमाकान्त गुप्ता के साथ शादी हुई की थी। इसके बाद बेटी का पी०आर०डी० में चयन हो गया और वह आजमगढ़ में ड्यूटी करने लगी। उसके पति रमाकान्त गुप्ता विदेश में रहकर अपना जीविकोपार्जन करते है। हमारे कबीरूद्दीनुर गावं के ही त्रिभुवन यादव पुत्र दशरथ यादव मेरे परिवार के साथ द्वेष की भावना रखते है। उनके द्वारा उकसाकर मेरे परिवार का अमन चैन बिगाड़ने की नियत से मेरी पुत्री को भड़का रहे है। लगभग दो महीने पूर्व मेरी पुत्री मायके आयीं और अचानक मुझसे रूपयों की मांग की कहाकि मुझे तीन लाख रूपये की जरूरत है, मैं एक महीने में वापस कर दूंगी। पड़ित माँ अपने पति के दवा ईलाज आदि के लिए रखे 2 लाख रूपये को अपने पुत्री को दे दी। ज़ब माँ ने 2 लाख रूपये वापस मांगी तो मुझे टाल मटोल करने लगी। कुछ दिन पूर्व त्रिभुवन यादव पुत्र दशरथ यादव को लेकर घर आयी, कहने लगे कि मुझे 1 लाख रूपये की सख्त आवश्यकता है। पीड़ित माँ पैसे देने से मना कर दिया तो हमें धमकी देने लगी कि तुम लोग को मैं फंसाकर पैसा ऐंठ लूंगी, मैं पी०आर०डी० में हूं। मेरी पुलिस अधिकारियों में अच्छी पैठ है, तुम लोगों को जेल भेजकर मकान व सम्पत्ति कब्जा कर लूंगी। मेरी विवाहिता बेटी द्वारा मुझे और मेरे पति को आए दिन फर्जी मुकदमे में फसाने की धमकी देती है। पीड़ित माँ ने एसपी ग्रामीण से न्याय की गुहार लगाई।
आजमगढ़ बेटी की दबंगई से माँ परेशान एसपी ग्रामीण से लगाई न्याय की गुहार कार्रवाई का मिला आश्वासन
अप्रैल 29, 2025
0
Tags